Maharajganj

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशेष स्वच्छता अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ, ऑफिस से लेकर बाहर तक लगाई झाड़ू


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व पूरे प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर गांव और हर गली में स्वच्छता अभियान चलेगा। इसी क्रम रविवार को जिलाधिकारी अनुनय झा ने अपने कार्यालय में साफ सफाई की और कलेक्ट्रेट परिषद एडीएम और अन्य अधिकारियों के साथ झाड़ू भी लगाई। डीएम अनुनय झा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार एवं शासन की मंशा के अनुसार रविवार से 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी अयोध्या में राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है  तब तक अनवरत  सफाई का कार्यक्रम चलता रहेगा।आज एडीएम व होमगार्ड कमाडेंट और  मेरे द्वारा कलेक्ट्रेट परिषद में अभियान शुरू किया गया है इसका टास्क ग्राम प्रधानों को सौंपा गया है। मॉनिटरिंग पंचायती राज विभाग को दी गई है। यह अभियान पूरे जिले में संचालित होगा।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल